Xiaomi SU7 ev Price in India: शाओमी की पहली इलेक्ट्रिक कार लॉन्च, सिंगल चार्ज पर मिलेगी 800 KM का रेंज!

Xiaomi SU7 ev Price in India: स्मार्टफोन और टेक गैजेट्स के लिए प्रसिद्ध कंपनी Xiaomi में बाजार में तो धूम मचा रखी है। इस कंपनी के कई सारे टेक गैजेट्स के लिए लोग आज भी दीवाने रहते हैं। लेकिन अब कंपनी अपने ग्राहकों के लिए और शानदार कदम उठाने जा रही है। जी हां Xiaomi ने अपना पहला इलेक्ट्रिक कार लॉन्च कर दिया है। जितने भी शाओमी के ग्राहक के उनका इंतजार खत्म हो गया है।

कंपनी ने अपना SU7 इलेक्ट्रिक कार को ऑफिस के लिए लांच कर दिया है। Xiaomi की यह इलेक्ट्रिक कार कई सारे लेटेस्ट फीचर और जबरदस्त फीचर्स के साथ आने वाला है। खबरों की माने को यह कार काफी बजट फ्रेंडली होने वाला है। यदि आप भी Xiaomi के एक इलेक्ट्रिक कर के बारे में जाने के लिए चुप है, तो इस आर्टिकल के अंत बने रहे तो चलिए बिना देरी से शुरू करते हैं।

Xiaomi SU7 ev Price in India

सबसे पहले इस Xiaomi के इलेक्ट्रिक कार के कीमत के बारे में बात करें तो कंपनी ने इस कर के एक्स शोरूम प्राइस कीमत 215,900 युआन भारतीय करेंसी में लगभग 24.90 लाख (Xiaomi SU7 expected Price) रुपए है। इस कार की खास बात यह है कि चीनी मार्केट में इसकी कीमत टेस्ला मॉडल 3 से कम है। आपको बता दूं कि काफी जल्द चीन की शोरूम सेल के लिए लाया जाएगा। आपको बता दूं कि कंपनी के इस मॉडल के मार्केट में टेस्ला और BYD जैसी लीडिंग कंपनियों को करारा टक्कर देगी।

Xiaomi SU7 ev Price in India
Xiaomi SU7 ev Price in India

Xiaomi SU7 Electric Car

कंपनी न्यू Xiaomi के इस SU7 इलेक्ट्रिक कार को शॉर्ट में “स्पीड अल्ट्रा” भी नाम दिया है. इस कंपनी में चार वेरिएंट में लॉन्च किया है इसमें पहले एंट्री लेवल SU7 वेरिएंट दूसरा SU7 प्रो वेरिएंट तीसरा SU7 मैक्स वेरिएंट और चौथा SU7 लिमिटेड फाउंडर्स एडिशन के नाम से मार्केट में आने वाला है।

इस अट्रैक्टिव लुक वाली फॉर डोर सेडान की डिजाइन SU7 की लंबाई की बात करें तो लंबाई 4,997MM चौड़ाई 1,963MM चौड़ाई ऊंचाई 1455 MM है। वहीं इसकी व्हीलबेस 3000MM है। सभी वेरिएंट में 19 इंच के मिशेलिन ऑयल व्हील स्टैंडर्ड तौर पर मिलने वाले हैं।

Xiaomi SU7 ev Price in India
Xiaomi SU7 ev Price in India

Xiaomi SU7 ev Performance

Xiaomi के SU7 की परफॉर्मेंस की बात करें तो SU7 के टॉप एंड मैक्स वेरिएंट की टॉप स्पीड (Xiaomi SU7 top Speed) 265 kmph है। यह सिर्फ 2.78 सेकंड में 0-100 एंपियर की रफ्तार को हासिल कर सकती है। वहीं यह इलेक्ट्रिक कर सिंगल चार्ज पर 810 किलोमीटर तक शानदार रेंज देने के लिए सक्षम है।

SU7 लिमिटेड फाउंडर्स एडिशन ड्यूल मोटर और फोर व्हील ड्राइव पावर ट्रेन से लैस है, जो लगभग 986 bph पावर जेनरेट करता है। ये महज 1.98 सेकंड में जीरो से 100 की रफ्तार को पकड़ सकता है।

Xiaomi SU7 ev Specifications

वही Xiaomi के इस इलेक्ट्रिक SU7 कार में आपको दो बैट्री पैक मिलने वाले हैं। एंट्री लेवल वेरिएंट के लिए 73.6 kWH और टॉप ऑफ द लाइन मॉडल के लिए बड़ा 101 kwH पैक मिलने वाला है। इन बैटरी को एक बार चार्ज करने पर काम से कम 700 km की रेंज देने का दावा किया जा रहा है। इसके अलावा Xiaomi ने अगले साल एक बड़ा 150 kWh बैटरी पैकेज करने की योजना बनाई है, जो 1200 किलोमीटर की रेंज को देने के लिए सक्षम रहेगा।

SU7 अपने इन्नोवेटिव 486 वोल्ट और 771 वोल्ट आर्किटेक्चर के चलते अल्ट्रा फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करता है। कंपनी का दावा है कि यह सिर्फ 15 मिनट की चार्जिंग के साथ 350 किलोमीटर और 510 किलोमीटर की दूरी तय करने के चार्ज हो जाती है।

READ MORE: Petrol Pump Frauds in India: पेट्रोल पंप पर तेल भरवाते समय इन बातों का रखें ध्यान, अन्यथा होगा भारी नुकसान!

Leave a Comment