लॉन्च हुआ अब तक सबसे महंगा स्कूटर, कीमत है एक कार के बराबर

Vespa 946 Dragon Edition: ऑटोमोबाइल इंडस्ट्री में आए दिन कुछ न कुछ जबरदस्त लॉन्च होते रहती है। हाल में ही इटली के फेमस टू व्हीलर कंपनी पियाजियो ने भारत में अब तक का सबसे महंगा स्कूटर लांच कर दिया है। इसका नाम Vespa 946 Dragon Edition हैं। कंपनी ने इसे एक स्पेशल कलेक्टर वर्जन में लॉन्च किया है। कंपनी ने स्कूटर को लिमिटेड एडिशन में मार्केट में उतारा है। आपको बता दूं कि पूरे विश्व में इसे केवल 1888 ग्राहक ही खरीद सकते हैं।

वहीं इसके भारतीय मार्केट में कीमत की बात करें तो इस स्कूटर का कीमत 14.28 लाख रुपए रखा गया है, जो की एक लग्जरी कर की कीमत के बराबर है। आपको बता दूं कि यह देश के महंगे स्कूटर में से एक है। इस स्कूटर को कंप्लीट बिल्ट यूनिट रूट के जरिए भारत में बेचा जाएगा। इस स्कूटर को आप पियाजीयो के मोटोप्लेक्स डीलरशिप से भी बुक कर सकते हैं। इस स्कूटर के बारे में और भी विस्तार से जानना चाहते हैं, तो इस आर्टिकल के अंत तक बन रहे तो चलिए बिना किसी देरी के शुरू करते हैं।

Vespa 946 Dragon Edition Design & Feauters

इस स्कूटर के डिजाइन और फीचर्स की बात करें तो इसको काफी अलग तरीके से डिजाइन किया गया है। कंपनी ने इसे पूरी तरीके से इटली में डिजाइन किया है। इस क्लास के स्कूटर का डिजाइन ड्रैगन की याद दिलाता है। स्कूटर के बॉडी वर्क को हल्के सुनहरे रंग से पेंट किया गया है।

इस स्कूटर के रेगुलर डिजाइन की तुलना में नया स्कूटर नए पेंट और डिलक्स के साथ थोड़ी और क्लासिकल दिखती है। इस स्कूटर के फ्रंट अप्रेण से साइड पैनल तक नया एमराल्ड ग्रीन कलर का ड्रैगन ग्राफिक्स दिया है जो इसके लोक को काफी आकर्षक बनाता है। इसके अलावा इसके मिरर और तेल रंग पर सुनहरे रंग का बॉडी वर्क देखने को मिलता है, जो की से और भी आकर्षक बनाता है। इस नई स्कूटर में एक एलइडी हैडलाइट सेटअप साइड मिरर और सवर के लिए पर्याप्त फुट स्पेस मिलता है। इसमें 12 इंच के व्हील भी दिए गए हैं। इसके अलावा 8 लीटर तक का फ्यूल टैंक भी देखने को मिलता है।

नई Vespa 946 Dargon एडिशन के फ्रंट कॉइल स्प्रिंग और रेयर के फ्री लोड एडजेस्टेबल मोनोशॉक सस्पेंशन सेटअप दिया गया है। वही इस स्कूटर के बेहतर ब्रेकिंग के लिए डुएल चैनल ABS लैस डिस्क ब्रेक की भी सुविधा देखने को मिलता है।

Vespa 946 Dragon Edition
Vespa 946 Dragon Edition

Vespa 946 Dragon Performance

अब इस स्कूटर की परफॉर्मेंस की बात करें तो इसमें 946 ड्रैगन एडिशन में 125 CC, सिंगल सिलेंडर एयर कूल्ड फोर्स स्ट्रोक इंजन दिया गया है या इंजन 11.8 bhp की पावर और 10.33 Nm का टॉर्क जनरेट करता है।

Vespa 946 Dragon एडिसन स्कूटर के अलावा कंपनी के खरीदारों को स्पेशल वर्सिटी जैकेट भी ऑफर कर रही है। इस राइडिंग जैकेट का डिजाइन स्कूटर के डिजाइन से बिल्कुल मिलता जुलता है। इस जैकेट में हल्का ग्रीन कलर का ड्रैगन इफेक्ट भी देखने को मिलता है।

READ MORE: सबकी छुट्टी करने आ रही है, यह 720 किमी रेंज वाली इलेक्ट्रिक स्कूटर

Leave a Comment