MG Cyberster Electric Roadster Makes India Debut: MG के ये धांसू इलेक्ट्रिक कार भारत हुई पेश, देखे पहली झलक!

MG Cyberster Electric Roadster Makes India Debut: मशहूर कार कंपनी MG अपने कार के लिए भारत में काफी ज्यादा पॉपुलर है। मार्केट में कई सारे एमजी के कारण जो कि लोगों को काफी ज्यादा पसंद आते हैं। अब एमजी मोटर इंडिया और भारत के JSW ग्रुप में साथ मिलकर आज MG Cyberster को भारत में पेश किया है।

यह पूरी तरह से इलेक्ट्रिक कन्वर्टिबल रोडस्टर कार है। कंपनी का इस कार के बारे में कहना है, कि यह कर मात्र 3.2 सेकंड में ही 0-100 किलोमीटर की प्रति घंटे की रफ्तार को प्राप्त कर लेती है, जो कि इस कर को सबसे ज्यादा अलग बनाती है। वहीं भारत में इसके लॉन्च को लेकर अभी तक कोई ऑफिशियल जानकारी नहीं हुई है। यदि आप इस कार के बारे में पूरा डिटेल जानकारी चाहते हैं, तो इस आर्टिकल के अंत तक बन रहे तो चलिए बिना किसी देरी के शुरू करते हैं।

काफी जबरदस्त हैं MG Cyberster

यह इलेक्ट्रिक कार सच में काफी जबरदस्त है। एमजी के तरफ से यह पहला इलेक्ट्रिक कार लॉन्च किया गया है, और इसमें इंटीरियर और डिजाइन का खास ध्यान रखा गया है। इस इलेक्ट्रिक भारत कार Cyberster के साथ-साथ MG 4 ev हैचबैक और mg5 को भी शोकेस किया गया है। MG Cyberster के बाहरी डिजाइन की बात करें तो इसका बोनेट काफी ज्यादा लंबा है, और आपको खूबसूरत एलइडी डीआरएल हेडलाइट के साथ देखने को मिलती है।

MG Cyberster Electric Roadster
MG Cyberster Electric Roadster

साथ ही Cyberster में आपको सीजर डोर्स मिलते हैं, जो ऊपर की ओर खुलती हैं। यह एक ऐसा फीचर है, जो फिलहाल काफी महंगी सुपर कार में देखने को मिलता है। इंटीरियर में आपको चार टाइल्स टच स्क्रीन मिलती है, और कर में आपको टू स्कोप स्टीयरिंग व्हील मिलता है, जिसमें गैर पैदल भी मौजूद है।

MG Cyberster Performance

MG Cyberster इलेक्ट्रिक सपोर्ट कर की परफॉर्मेंस की बात करें तो इसमें आपको दो अलग-अलग वेरिएंट देखने को मिलते हैं। इनमें से एक ड्यूल मोटर वेरिएंट होगा जो 77 किलोवाट बैटरी के साथ 535 हॉर्स पावर की ताकत और 580 किलोमीटर की रेंज प्रदान करने के लिए सक्षम होगा।

दूसरा वेरिएंट सिंगल मदर वेरिएंट होगा जो 64 किलोवाट की बैटरी के साथ आएगा और यह वेरिएंट एक बार चार्ज करने पर आपको 520 किलोमीटर तक का रेंज प्रदान करेगा साथ ही यह वेरिएंट 308 हॉर्स पावर की टॉक जनरेट करता है।

कब तक होगी लॉन्च

आपको बता दूं कि इस इलेक्ट्रिक भारत कर के लॉन्च के बारे में कंपनी की तरफ से अभी तक ऑफिशियल जानकारी साझा नहीं की गई है। वही रिपोर्ट्स की माने तो एमजी की पहली इलेक्ट्रिक भारत कार को 2024 के बीच में मार्केट में लॉन्च किया जा सकता है। वहीं इसके कीमत की बात करें तो इस कर की कीमत 53 लाख (MG Cyberster Electric Roadster Price in India) रुपए हो सकती है।

MG Cyberster में आपको इलेक्ट्रिक टच स्क्रीन और एलईडी लाइट जैसे कई सारे शानदार फीचर्स मिलते हैं। ऐसा बताया जा रहा है, कि यह कार कई सारे सुपर कर को मार देने के लिए सक्षम होगा।

READ MORE: होली का बंपर ऑफर! मात्र 30 हजार में Hero HF Deluxe को लाइन अपने घर, जानें पूरा डिटेल्स!

Leave a Comment