MG ला रही है शानदार इलेक्ट्रिक कार, देगी 460 किलोमीटर तक का रेंज

MG Cloud EV: आपको बता दूं कि अब भारत में फेस्टिव सीजन काफी जल्द शुरू होने वाला है। ऐसे में कई ऑटोमोबाइल कंपनी इंडस्ट्री में अपनी नई-नई गाडियां लांच कर रही है। उन्ही मे से एक कम्पनी MG Moter भी है, जिसने अपना एक नया इलेक्ट्रिक कार Cloud EV के नाम से लांच करने जा रही है। इस इलेक्ट्रिक SUV में सेडान वाला आराम और एसयूवी जैसा स्पेस भी मिलने वाला है।

आपको बता दूं इसके लांच होने से पहले कंपनी ने इस नई कार का टीचर भी जारी किया है। टीजर में Cloud EV के डिजाइन और फीचर्स का कुछ कुछ पता चल रहा है। यदि आप भी इस नए इलेक्ट्रिक कार के बारे में पूरा डिटेल जानकारी चाहते हैं, तो इस आर्टिकल के अंत तक बने रहे तो चलिए बिना किसी देरी के शुरू करते हैं।

MG Cloud EV Feauters

आपको बता दूं कि इस इलेक्ट्रिक कार में कई सारे लेटेस्ट फीचर भी आने वाले हैं। जैसे कि इसमें पैनोरमिक सनरूफ आने वाली है। इसके साथ इन्फोटेनमेंट सिस्टम और इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर के लिए डुअल स्क्रीन सेटअप भी दिया जाएगा।

स्क्रीन के नीचे एसी वेंट्स और माउंट कंट्रोल के साथ टू स्कोप मल्टी फंक्शन स्टीयरिंग व्हील दी जाएगी। इसके अलावा कार में एलइडी कनेक्ट हैंडलैंप्स, फ्लश डोर हैंडल्स, एलईडी लाइट बार के साथ सिग्नेचर ग्रिल फ्रंट और रियर में शार्प विंडस्क्रीन बड़ा ग्लास हाउस और क्वार्टर ग्लास क्षेत्र दिए जा सकते हैं। इतना ही नहीं इस इलेक्ट्रिक कार में ग्लोबल मॉडल में फ्रंट की तरफ सोफा मोड के साथ फुल रीक्लिन, 360 डिग्री कैमरा, एडवांस्ड ड्राइवर अस्सिटेंट सिस्टम और टूर माउंट स्पीकर्स मिलते हैं।

MG Cloud EV
MG Cloud EV

MG Cloud EV Battery & Renj

आपको बता दूं कि अभी तक एमजी क्लाउड इलेक्ट्रिक के पावर ट्रेन की डिटेल्स अब तक लीक नहीं हुई है, लेकिन इस ग्लोबल मॉडल में दो बैटरी पाक का ऑप्शन मिलता है, जिसमें से एक बैटरी पैक 37.9kWh है जो 360 किलोमीटर तक का रेंज दे सकता है। दूसरा 50.6 किलोवाट बैट्री पैक है, जो 460 किलोमीटर तक करंट दे सकता है. इसका इलेक्ट्रिक मोटर 134 Bph की पावर को उत्पन्न करता है।

MG Cloud EV Price

एमजी के इस नई इलेक्ट्रिक कार की कीमत की बात करें तो भारतीय बाजार में इस इलेक्ट्रिक कार का कीमत 18 से 20 लाख रुपए से शुरुआती एक्स शोरूम पर लॉन्च किया जा सकता है। ये कीमत एक्स शोरूम के हिसाब से होगी। लांच होने के बाद इसका मुकाबला Mahindra XUV400 Ev और टाटा नेक्सॉन से होगी।

READ MORE: अब TVS लंका लगाने आया Hero Glamour 2024 की नई बाइक हुआ लॉन्च, जाने

Leave a Comment