मनु भाकर की ये है पसंदीदा कार, गिफ्ट में मिलेंगे ब्रांडेड कर और बाइक

Manu Bhaker Dreamy Car: हाल फिलहाल में भारत देश में मनु भाकर का नाम काफी ज्यादा सुर्खियों में है। मनु भाकर एक ऐसा नाम है जिन्होंने साल 2024 में भारत को पहला ओलंपिक में मेडल हासिल करवाया है। मनु ने केवल एक नहीं बल्कि पेरिस ओलंपिक 2024 में दो मेडल भारत की झोली में डाले हैं। इन दो मेडल के साथ मनु भाकर देश आजादी मिलने के बाद ऐसा करने वाली पहले ओलंपिक खिलाड़ी बन गई है।

आपको बता दूं कि मनु भाकर को ओलंपिक में मेडल जीतने के अलावा मनु को और भी कई सारे शौक हैं। मनु के सालों पहले एक सपना देखा है, कि उनके पास एक लग्जरी कर हो ओलंपिक में इस दोहरी जीत के बाद आप मनु का वह बरसों पुराना सपना सच होने जा रहा है। खबरों की माने तो मनु भाकर को कार और बाइक का काफी ज्यादा शौक है। मनु भाकर की मां सुमेधा भाकर का कहना है की बेटी के वापस आने पर वह मनचाही कार गिफ्ट में देगी। मनु को गाड़ियों के अलावा गोल्ड का भी काफी ज्यादा शौक है।

मनु को गिफ्ट में मिलेंगे यह लग्ज़री कार

मनु भाकर की मां सुमेधा भाकर ने बताया कि उनकी बेटी कैसे स्ट्रगलिंग के दिनों में जब वह अपनी शूटिंग के प्रैक्टिस के दौरान सफर किया करती थी तो वह रोजाना एक कर शोरूम की तरफ देखती थी और अपनी मां से कहती थी कि उन्हें एक दिन यह कार खरीदनी है।

मनु की मां ने अपनी बेटी को उनकी मनपसंद कर लैंड रोवर डिफेंडर देने के बारे में बताया। वही मनु को हार्ले डेविडसन बाइक भी काफी ज्यादा पसंद है। मनु की मां का कहना है कि उनकी बेटी जो भी गाड़ी चाहेगी वह उसे कार बाइक जरूर दिलवाएंगी।

मनु भाकर ने जीते तो ओलंपिक मेडल

आपको पता हो कि मनु भाकर इन दिनों भारत में काफी चर्चा का विषय बना हुआ है। मनु भाकर ने पेरिस ओलंपिक में दो पदक जीत कर देश का नाम रोशन किया है। मनु ने पहले 10 मीटर एयर पिस्टल इवेंट में कांस्य पदक हासिल किया। इसके बाद मनु ने सरबजीत सिंह के साथ मिलकर मिक्स्ड 10 मीटर एयर पिस्टल में एक और कांस्य पदक जीता मनु भाकर 25 मीटर एयर पिस्टल के फाइनल में पहुंची थी लेकिन मनु इस इवेंट में चौथे स्थान पर रही।

READ MORE: अब दिलो पर राज करने आया Maruti Suzuki Brezza की नई दमदार कार, जानें इसकी कीमत

Leave a Comment