जबरदस्त लुक में आ रही है Kawasaki W230, मिलेगी सॉलिड फीचर्स और दमदार इंजन

Kawasaki W230: कावासाकी कंपनी बाइक इंडस्ट्री में काफी धूम मचा चुकी है, और आए दिन अपने ग्राहकों को खुश करने के लिए कंपनी नई-नई बाइक को लॉन्च करते रहती है। अब हाल में ही कंपनी ने खुलासा किया है, कि वह जल्द ही अपनी नई बाइक ग्लोबल मार्केट में लॉन्च करने जा रही है। आपको बता दूं कि कावासाकी के नए बाइक का नाम Kawasaki W230 होने वाला है।

इस बाइक को एकदम नए लुक में उतर जाएगा आपको बता दूं कि इस बाइक में सरल और गोलाकार एलईडी हेडलाइट, डिजिटल डिसप्ले देखने को मिलने वाले हैं। इसके साथ ही इसमें हेडलाइट बेजल, एग्जास्ट पाइप, हेंडलबार और कई लेटेस्ट फीचर भी देखने को मिलने वाले हैं। यदि आप इस बाइक के बारे में डिटेल में जाना चाहते हैं, तो इस आर्टिकल के अंत तक बन रहे।

काफी शानदार होगा लुक

Kawasaki W230 इस बाइक को सफेद रंग में लाया जा रहा है, जो कि बाइक को बिल्कुल अलग बनाएगा। इसमें फ्यूल टैंक पर एक काली रंग की पट्टी और दो टोन सेट कर दिए गए हैं। इसके अलावा बाइक को क्रोम फिनिश्ड स्कोप व्हील्स के साथ आएगी। इसके साथ रेट्रो लुक और बेहतर करेगी।

Kawasaki W230
Kawasaki W230

दमदार होगा इंजन

आपको बता दूं कि कंपनी के तरफ से दावा किया जा रहा है, कि इस बाइक में 233 CC का सिंगल सिलेंडर इंजन देखने को मिलने वाला है। हालांकि अभी तक इस बात का कोई पुष्टि नहीं हुई है, और इस बाइक के बारे में कोई ज्यादा डिटेल जानकारी रिवील नहीं किया गया है।

यह बाइक 8000Rpm पर 20 Hp अधिकतम पावर और 6000 Rpm पर 20.6 Nm का टॉर्क जनरेट करती है। इस बाइक में सस्पेंशन सेटअप में गेटरेड टेलीकॉस्पिक फ्रंट फोर्क और ड्यूल रियर शॉक लगाया गया है, इतना ही नहीं इसके आगे और पीछे दोनों पैरों में डुएल चैनल एब्स सिस्टम दिया गया है।

इतना होगा कीमत

Kawasaki W230 की कीमत की बात करें तो इसकी सॉलिड फीचर्स को देखते हुए शुरुआती एक्स शोरूम कीमत 1.22 लाख रुपए हो सकती है। अगर यह बाइक भारतीय मार्केट में आती है, तो इसकी टक्कर रॉयल एनफील्ड की 350 सीसी रेंज और होंडा की 350 सीसी रेंज वाली बाइक के साथ हो सकती है। फिलहाल इसे अभी जापानी बाजार में लॉन्च किया जा रहा है। भारत में इसके लांच होने की जानकारी सामने नहीं आई है।

READ MORE: एकदम धांसू डील! मात्र 15,000 में घर लाएं Yamaha की यह बाइक , जानें डिटेल

Leave a Comment