बाइक की कीमत से भी कम दाम में मिल रहा है ये Hyundai कार, बार-बार ऐसा ऑफर नहीं मिलता!

Hyundai Santro LE Offer: आज के मॉडर्न समय में हर किसी को एक अच्छे कार लेने का शौक होता है। ऐसे हर कोई चाहता है, कि उसके पास एक अच्छी खासी लेटेस्ट फीचर वाली कार हो लेकिन बजट के कारण उसे किसी सस्ते गाड़ी या फिर बाइक पर शिफ्ट होना पड़ता है। यदि आप भी कोई कार लेना चाह रहे थे और आपका बजट फिट नहीं बैठ रहा था तो टेंशन मत लीजिए आज आपके लिए एक शानदार डील लेकर आए हैं जिसके अंतर्गत आपको Hyundai Santro के LE वेरिएंट पर गजब ऑफर मिल रहा है।

हुंडई के इस जबरदस्त कार को आप बाइक के प्राइस से भी कम कीमत पर अपने घर ला सकते हैं। आपको बता दूं कि यह गाड़ी ऑफर के तहत आपको मात्र 40,000 में मिल सकता है। इतना ही नहीं यह गाड़ी 15 kmpl का काफी माइलेज ठीक तो देती ही है। इसके साथ इसमें आने वाले इंजन 999 सीसी का तगड़ा परफॉर्मेंस देता है, तो अब आप इस गाड़ी को लेकर काफी ज्यादा एक्साइटेड होंगे कि यह केवल 40,000 की कीमत में कैसे मिल सकता है? तो चिंता मत कीजिए इस आर्टिकल के अंत तक बन रहे हैं इस गाड़ी पर चल रहे हो ऑफर के बारे में सब कुछ जाने वाले हैं।

Hyundai Santro LE Features

हुंडई के इस जबरदस्त कार में फीचर्स की बात करें तो इसमें आपको कई सारे शानदार फीचर्स देखने को मिलते हैं। सबसे पहले इसमें आपको 999 सीसी का चार सिलेंडर वाला दमदार पेट्रोल इंजन देखने को मिल जाता है, जो आपको 62 bph की अधिकतम पावर तथा 89 NM का अधिकतम टॉक जनरेट करता है। यह गाड़ी पांच लोगों की सीटिंग कैपेसिटी के साथ मार्केट में उपलब्ध है। इसके फ्रंट में डिस्क तथा रेयर में ड्रम ब्रेक्स मिल जाते हैं।

वही इस गाड़ी से मिलने वाले माइलेज के बारे में बात करें तो आपको यह गाड़ी 15 kmpl का ARAI क्लाइमेट माइलेज तथा 12.5 kmpl का सिटी माइलेज देखने को मिल जाता है। कार में करने इसके फ्रंट में एमसी Pherson Strut सस्पेंशन तथा रेयर में Tersional Beam सस्पेंशन दिए हैं। इसी के साथ इस गाड़ी के ग्राउंड क्लीयरेंस की बात करें तो इसमें 172 MM हैं।

Hyundai Santro LE Offer: मात्र 40 हजार में खरीदे ये कार

आपकी जानकारी के लिए बता दूं कि हुंडई ने अपने इस मॉडल को काफी पहले ही डिस्कंटीन्यू कर दिया है, लेकिन यदि हम इसकी आखिरी एक्स शोरूम कीमत की बात करें तो तकरीबन 3.20 लाख रुपए की थी। लेकिन यही गाड़ी अब आपको CarDekho की वेबसाइट पर मात्र ₹40000 में मिल रही है।

इस गाड़ी के इतने कम कीमत में मिलने का एकमात्र कारण ही की एक सेकंड हैंड Santro का वैरिएंट है। इस गाड़ी के फर्स्ट ओनर ने अभी तक इस गाड़ी को 45,089 किलोमीटर तक चलाया है। तथा इस गाड़ी में किसी प्रकार का कोई समस्या नहीं है और यह परफॉर्मेंस में भी काफी शानदार है। अच्छे से मेंटेन रखने के कारण इसमें अभी तक कोई डेंट भी नहीं आया है। इस गाड़ी के बारे में अधिक जानकारी पाने के लिए आप CarDekho की वेबसाइट पर जाकर अथवा इसके फर्स्ट ऑनर्स से जुड़कर इस कर के बारे में अधिक जानकारी पा सकते हैं।

READ MORE: Best Car Gadgets 2024: सफर के दौरान अपनी गाड़ियों रखना चाहते हैं सुरक्षित, तो कैरी करें ये चार गैजेट्स!

Leave a Comment