Hero Lectro C6E 700C City Hybrid Electric Cycle: ये है Hero की सबसे सस्ती इलेक्ट्रिक साइकिल, जाने कीमत और रेंज!

Hero Lectro C6E 700C City Hybrid Electric Cycle: भारत की मशहूर दो पहिया वाहन निर्माता कंपनी हीरो को आज किसी पहचान की मोहताज नहीं इन्होंने दो पहिए वाहन इंडस्ट्री में तबाही मचा के रखी है। खासकर वह भारत में अपने बजट सेगमेंट के बाइक्स के लिए काफी ज्यादा मशहूर हैं। अब आपको बता दूं कि पूरे दुनिया भर में इलेक्ट्रिक वाहनों का बोलबाला है। हर कंपनी अपने अपने गाड़ी को इलेक्ट्रिक वैरिएंट की ओर शिफ्ट कर रही है।

सरकार भी लोगों को इलेक्ट्रिक वाहन के तरफ शिफ्ट होने के लिए काफी सलाह दे रही है। सरकार इसके लिए कई सारे नई-नई स्कीम भी ला रही है। आपको बता दूं कि इलेक्ट्रिक कार और मोटरसाइकिल को लोग जितना ज्यादा पसंद करते हैं। उतनी ही पसंद इलेक्ट्रिक साइकिल को भी करते हैं। इस डिमांड को देखते हुए हीरो कंपनी ने मार्केट में अपना सबसे नया सस्ता इलेक्ट्रिक साइकिल लॉन्च कर दिया है। आप भी इस इलेक्ट्रिक साइकिल के बारे में जानने के लिए उत्सुक है, तो इस आर्टिकल के अंतर्गत बने रहे तो चलिए बिना किसी देरी के शुरू करते हैं।

Hero Lectro C6E 700C City Hybrid Electric Cycle

आपको बता दूं कि हीरो कंपनी ने अब इलेक्ट्रिक साइकिल की दुनिया में भी कदम रख दिया है। उन्होंने अपने बजट सेगमेंट में Hero Lectro C6E 700C City Hybrid Electric Cycle मार्केट लॉन्च कर दिया है। इसके फायदे बजट सेगमेंट में इलेक्ट्रिक साइकिल पर हमें हीरो की तरफ से काफी जबरदस्त डिजाइन उसके साथ जबरदस्त माइलेज भी देखने को मिल जाता है। अभी इलेक्ट्रिक साइकिल के फीचर्स और कीमत के बारे में डिटेल से जानते हैं।

Hero Lectro C6E 700C City Hybrid Electric Cycle
Hero Lectro C6E 700C City Hybrid Electric Cycle

Hero Lectro C6E 700 Price in India

हीरो कंपनी ने इस अपने इलेक्ट्रिक साइकिल को काफी बजट सेगमेंट में भारतीय बाजार में लॉन्च किया है। हीरो के इलेक्ट्रिक साइकिल पर हमें हीरो की तरफ से काफी जबरदस्त डिजाइन देखने को भी मिलता है। वही Hero Lectro C6E 700 Price in India की बात करें तो यह आपको साइकिल करीब 33,000 में मिल जाती है।

Hero Lectro C6E 700C Battery

Hero Lectro C6E 700C कैसे इलेक्ट्रिक साइकिल पर हमें कई सारे शानदार फीचर्स भी देखने को मिलते हैं। वही इस इलेक्ट्रिक साइकिल के बैटरी की बात करें तो इसमें ब्रांड की तरफ से काफी बड़ा बैटरी देखने को मिल जाता है। यदि हम इस इलेक्ट्रिक साइकिल के बैटरी की बात करें तो इसमें 5.8 mAH लिथियम आयन बैट्री कैपेसिटी देखने को मिल जाता है।

वही इस इलेक्ट्रिक साइकिल पर हमें 3 महीने का वारंटी भी कंपनी के तरफ से मिलता है। Hero Lectro C6E 700C इलेक्ट्रिक साइकिल की रेंज की बात करें तो कंपनी के तरफ से इसमें जबरदस्त रेंज देखने को मिल जाता है। साइकिल की रेंज की बात करें तो इसमें 40 किलोमीटर की रेंज देखने को मिलता है, जो की काफी कमल की बात है।

READ MORE: मात्र 27 हजार में अंबानी लॉन्च करेगा Jio Electric Scooter, गरीबों की होगी बल्ले-बल्ले

Leave a Comment