ये कार साबित होगी अबतक की सबसे शानदार कार, मिलेंगे ये धांसू फीचर्स!

Bugatti Tourbillion: यदि आप लग्जरी कर के शौकीन है और महंगे कर लेने का सोच रहे हैं तो Bugatti आपके लिए एक बेहतरीन विकल्प लेकर आया है। आपको बता दूं कि हाल में ही Bugatti कंपनी ने नई मॉडल आपके लिए पेश किया है। कंपनी के तरफ से दावा किया गया है, कि दुनिया भर में यह फ्रेंच मॉडल अपने बेहतरीन और फास्ट कारों के लिए जानी जाती है।

Bugatti कंपनी ने हाल में ही अपने पोर्टफोलियो को विस्तार देते हुए एक नई कर को लांच किया है, जो की बिल्कुल कस्टमर के लिए यूजर फ्रेंडली होगा। यदि आप इस कर के बारे में पूरा विस्तार से जानना चाहते हैं। साथ ही जानना चाहते हैं कार के क्या फीचर्स और क्या स्पेसिफिकेशंस मिलने वाले हैं, तो इस आर्टिकल के अंत तक बन रहे तो चलिए तो बिना किसी देरी के शुरू करते हैं।

Buggati Tourbillion की खासियत

आपको बता दूं कि इस नई कार में कई सारे नए फीचर्स दिए जाएंगे यानी पुरानी परंपरा को विराम दिया जा रहा है। कंपनी ने अपने रिसर्च के नाम पर हर बार नामांकरण किया था. इस बार इस कैरेक्टर के हिसाब से गाड़ी का नाम दिया जाएगा. दरअसल कंपनी ने इस नई गाड़ी में कुछ ऐसे कॉम्पोनेंट्स का इस्तेमाल किया है, जो कि इसके रोशनी को बाहर से भी दिखते हैं, जिससे इसका लुक और भी आकर्षक हो जाता है।

Bugatti Tourbillion
Bugatti Tourbillion

ये हैं सबसे ख़ास फीचर्स

अगर हम बात करें इसमें मिलने वाले शानदार फीचर्स की तो इसमें आपको ऐसा स्टीरिंग व्हील बल दिया जा रहा है, जी स्टीयरिंग व्हील पर ही स्पीडोमीटर की सुविधा दी गई है। हालांकि ड्राइविंग के दौरान स्टीयरिंग व्हील घूमता है, लेकिन यह स्पीडोमीटर नहीं घूमता है या फिक्स है। यह देखने में इस कार के केबिन को और भी ज्यादा खूबसूरत और अट्रैक्टिव बनता है। इसके फीचर्स और लोग की वजह से ग्राहक इस मॉडल के पीछे और भी ज्यादा दीवाना हो रहे हैं।

READ MORE: एकदम धांसू डील! मात्र 15,000 में घर लाएं Yamaha की यह बाइक , जानें डिटेल

Leave a Comment