बजट का झंझट खत्म, मात्र 1 लाख में मिल रहा है Honda का ये धांसू कार!

Honda New Accord 1.8 MT Offer: आज के समय में हर किसी का सपना होता है कि उनके पास एक सुंदर गाड़ी हो लेकिन बजट के कारण वह महंगी गाड़ी को अफोर्ड नहीं कर सकते हैं। वहीं भारत में अक्सर देखा गया है, कि एक परिवार में 7 से 8 सदस्य रहते हैं, जिनको यात्रा करने में बड़ी गाड़ियों को बुक करना पड़ता है। उस समय हर कोई चाहता है कि उनके पास कोई बड़ी गाड़ी होता तो एक साथ पूरे परिवार यात्रा कर पाता।

यदि आप भी एक बेहतरीन फैमिली कार लेने का प्लान बना रहे हैं। तथा आपका वह बजट बहुत टाइट है। या यूं कहें 1 लाख से भी कम के हैं, तो आपको अब घबराने की जरूरत नहीं है। क्योंकि एक शानदार डील के अंतर्गत होंडा का धांसू कार आपको मात्र ₹100000 से कम के कीमत पर आसानी से मिल जाएगा। जानेंगे सब कुछ कैसे आप मात्र ₹1 लाख के मामूली रकम में इस कार को घर ला सकते हैं। यदि आप इस ऑफर के बारे में जेल से जानना चाहते हैं, तो इस आर्टिकल के अंत तक बन रहे।

Honda New Accord 1.8 MT Offer

दोस्तों अभी जिस होंडा के कार पर ऑफर चल रहा है। उसके मॉडल का नाम Honda New Accord 1.8 MT है। आपको बता दूं कि यह कार आपको मात्र 90, 000 में मिल सकता है। इस गाड़ी से 11.9 Kmpl का काफी शानदार माइलेज मिल जाता है वहीं इसके साथ 2354 सीसी का धांसू इंजन भी आपको तगड़ा परफॉर्मेंस देने के लिए सक्षम है। आइए इस ऑफर के बारे में पूरा विस्तार से जानते हैं।

Honda New Accord 1.8 MT Offer
Honda New Accord 1.8 MT Offer

Honda New Accord 1.8 MT Features

होंडा के इस मॉडल में आने वाले फीचर के बारे में बात करें तो इसमें सबसे पहले आपको 2354 सीसी का 4 सिलेंडर वाला दमदार पेट्रोल इंजन देखने को मिल जाता है, जो 20 kgm का अधिकतम टॉर्क तथा 144 PS की अधिकतम पावर को जनरेट करता है। यह एक फाइव सीटर वाली सेडान गाड़ी है, जो मैन्युअल ट्रांसमिशन के साथ आता है।

वही बात करें इस गाड़ी में मिलने वाले मैरिज की तो यह गाड़ी आपको आसानी से 11.9 Kmpl तथा 8.8 Kmpl का सिटी माइलेज देखने को मिल जाता है। इसी के साथ आप इसमें अधिकतम इसकी फ्यूल टैंक कैपेसिटी के आधार पर 64 लीटर तक पेट्रोल डलवाने में सक्षम है।

वही बात करें यदि सेडान के ग्राउंड क्लीयरेंस की तो वह 155 MM है। कम कीमत में आने के बावजूद कंपनी ने इसके कंफर्ट और कन्वीनियंस के फीचर्स में बिल्कुल भी कटौती नहीं की है। इसमें आपको और क्वालिटी कंट्रोल ऑटोमेटिक क्लाइमेट कंट्रोल के साथ ही पावर स्टीयरिंग पावर विंडो, एयर कंडीशनर, हीटर वैनिटी मिरर, ट्रक लाइट रियर सीट हेड रेस्ट एंट्री रियर एसी वेंट्स और कप होल्डर जैसे फीचर्स भी देखने को मिल जाते हैं।

मात्र 90 हजार में घर लाए Honda का ये कार

आपकी जानकारी के लिए बता दूं कि Honda New Accord 1.8 MT के इस मॉडल को कंपनी के तरफ से पहले ही डिस्कंटीन्यू कर दिया गया और इसका प्रोडक्शन भी फिलहाल बंद है। वही यदि इस गाड़ी के आखिरी एक्स शोरूम प्राइस की बात करें तो वह तकरीबन 14.97 लाख रुपए थी लेकिन यह गाड़ी अभी आपको CarDekho की वेबसाइट पर मात्र 90000 में मिल रही है।

दरअसल यह एक सेकंड हैंड गाड़ी है, इसके फर्स्ट ओनर ने Cardekho की वेबसाइट पर इस गाड़ी को लिस्ट किया है। इसके फर्स्ट ओनर ने अभी तक इस गाड़ी को कुल 37,432 किलोमीटर तक चलाया है। तथा गाड़ी में किसी प्रकार का कोई समस्या नहीं है। इस गाड़ी के विषय में अधिक जानकारी के लिए गाड़ी का संपूर्ण विवरण प्राप्त करने के लिए आपका Cardekho की वेबसाइट पर सीधा कर सकते हैं, और इसके फर्स्ट ओनर से भी आप बातचीत कर सकते हैं।

READ MORE: होली का बंपर ऑफर! मात्र 30 हजार में Hero HF Deluxe को लाइन अपने घर, जानें पूरा डिटेल्स!

Leave a Comment