Skoda Epiq First Look: Skoda की जबरदस्त ev की पहली झलक आई सामने, कीमत इतनी सस्ती की सब कर सकेंगे अफोर्ड!

Skoda Epiq First Look: प्रसिद्ध कर कंपनी स्कोडा भी अपनी जबरदस्त गाड़ियों के लिए काफी ज्यादा प्रसिद्ध है. यह भारत में भी अपने गाड़ियों के लिए काफी ज्यादा चर्चा में रहती है। यह खासकर भारतीय लोगों के लिए सोचती है, और उनके बजट के हिसाब से गाड़ी बनती है। अब स्कोडा ने अपनी सबसे अफॉर्डेबल इलेक्ट्रिक कार से पर्दा उठा दिया है।

आपको बता दूं कि स्कोडा ने हाल में ही अपनी नई इलेक्ट्रिक कार के बारे में जानकारी रिवील की है। आपको बता दूं कि इस मॉडल का नाम Skoda Epiq हैं। यह इलेक्ट्रिक SUV 2025 तक लांच होने की संभावना है। कंपनी ने इसका नाम पहले से ही एपिक रखा है, और यह लगभग 4.1 मीटर लंबी है, जो इसे स्कोडा कुशक से थोड़ा छोटा बनती है। इस नए स्कोडा के इलेक्ट्रिक SUV के बारे में डिटेल से जानना चाहते हैं, तो इस आर्टिकल के अंत तक बन तो चलिए बिना किसी देरी के शुरू करते हैं।

Skoda Epiq Design: जबरदस्त है डिजाइन

स्कोडा के नए इस इलेक्ट्रिक SUV के डिजाइन की बात करें तो यह काफी जबरदस्त लुक के साथ आती है। स्कोडा एपिक अपना बेस VW I.2 के साथ साझा करती है। इस इलेक्ट्रिक कार का एक्सटीरियर डिजाइन मॉडर्न सॉलिड डिजाइन लैंग्वेज को अपनाते हैं। इसके बारे में कंपनी का कहना है कि इसमें स्मार्ट कार्य क्षमता और नए टेक्नोलॉजी को एक साथ शामिल किया गया है। सामने की तरफ एक नया टेक डेक फेस है।

Skoda Epiq First Look
Skoda Epiq First Look

वही इस कार के ग्रिल के किनारे नए टी आकर के एलइडी डीआरएल है, और नीचे मैट्रिक्स एलईडी तकनीक वाली हैडलाइट्स भी है। वहीं इसके बंपर में बड़े पैमाने पर वर्टिकल स्लेट है, जो हमें जीप SUV की तरह दिखता है।इसमें पीछे की ओर फ्लैट व्हील आर्च और टी आकार की एलइडी टेल लाइट जोड़े गए हैं, जो इसको और भी अलग बनाता है।

Skoda Epiq Interior

वही इस गाड़ी की इंटीरियर की बात करें तो इस गाड़ी की इंटीरियर और भी काफी जबरदस्त है। स्कोडा एपिक कॉन्सेप्ट क केविन डुएल टोन थीम के साथ आता है। मॉडल में 2 स्कोप स्टीयरिंग व्हील 5.3 इंच वर्चुअल कॉकपिट और 13 इंच का टचस्क्रीन क़ा इंफोटेन्मेंट सिस्टम मिलता है।

स्कोडा कंपनी का इस गाड़ी के बारे में कहना है, कि पूरे केबिन में वायरलेस चार्जिंग और 490 लीटर तक की बुट क्षमता सहित कई उपयोगी फीचर्स भी है।

Skoda Epiq Range & Charging

स्कोडा इलेक्ट्रिक SUV को एक बार चार्ज करने पर आप इसे नॉनस्टॉप 400 किलोमीटर तक चला सकते हैं, और प्राइज की बात करें तो अभी यह भारत में लॉन्च नहीं हुई है और भारत में लांच होने की संभावना 2025 तक है। वहीं इसके यूरोपीय बाजार में प्राइस की बात करें तो लगभग 25000 यूरो यानी की 23 लख रुपए इंडियन करेंसी के आसपास होगी।

READ MORE: बाइक की कीमत से भी कम दाम में मिल रहा है ये Hyundai कार, बार-बार ऐसा ऑफर नहीं मिलता!

Leave a Comment