Zelio X Men कम कीमत में लॉन्च हुआ नया इलेक्ट्रिक स्कूटर, फुल चार्ज होने पर चलेगा इतने किलोमीटर

Zelio X Men नाम का ये इलेक्ट्रिक स्कूटर हाल ही में लॉन्च हुआ है और इसे लेने की सोच रहे हैं तो आपके मन में ये सवाल जरूर होंगे, क्या है इसकी कीमत? कितने मॉडल हैं? एक बार फुल चार्ज करने पर ये स्कूटर कितनी किलोमीटर तक की रेंज दे सकती है.

खास बात ये है कि कंपनी ने इसे तीन अलग-अलग वेरिएंट्स में लॉन्च किया है. आप अपनी पसंद के हिसाब से इनमें से कोई भी चुन सकते हैं. डिजाइन की बात करें तो ये स्कूटर आपको चार शानदार रंगों सफेद, काला, लाल और सी ग्रीन में मिल जाएगा.

Zelio X Men Range

कंपनी ने इस स्कूटर के सभी वेरिएंट्स में 60/72V BLDC motor दिया है, जो दमदार परफॉर्मेंस का वादा करता है. Zelio X Men वजन में काफी हल्का है. कंपनी का दावा है कि इस स्कूटर का वजन मात्र 80 किलो है. हल्का होने के बावजूद ये स्कूटर 180 किलो तक का वजन आसानी से उठा सकता है.

Zelio X Men
Zelio X Men

इस वेरिएंट में 60V/32AH की लीड-एसिड बैटरी दी गई है. इसे फुल चार्ज करने में 7 से 8 घंटे का समय लगता है. फुल चार्ज होने पर ये स्कूटर आपको 55 से 60 किलोमीटर तक की रेंज देता है.

इस वेरिएंट में 72V/32AH की लीड-एसिड बैटरी लगी है. इसे फुल चार्ज होने में 7 से 9 घंटे का समय लगता है. फुल चार्ज पर ये स्कूटर 70 किलोमीटर तक चल सकता है.

Zelio X Men Features

एंटी-थेफ्ट अलार्म चोरी की चिंता को दूर रखता है. वहीं, आगे डिस्क ब्रेक और पीछे ड्रम ब्रेक ब्रेकिंग को दमदार बनाते हैं. साथ ही मजबूत अलॉय व्हील्स स्कूटर को टिकाऊ बनाते हैं.

रिवर्स गियर पार्किंग की परेशानी को कम करता है. पार्किंग स्विच से आप आसानी से स्कूटर को लॉक कर सकते हैं. चलते समय मोबाइल चार्ज रखने के लिए USB चार्जर दिया गया है. हाइड्रोलिक शॉक अब्सॉर्बर सड़क के गड्डों को कम महसूस कराता है, जिससे आप आराम से सफर कर सकते हैं.

सेंट्रल लॉकिंग एक बटन में पूरे स्कूटर को लॉक करने की सुविधा देता है. साथ ही, डिजिटल डिस्प्ले पर आपको स्पीड, बैटरी लेवल जैसी जरूरी जानकारी मिल जाती है.

Zelio X Men Price

Zelio X Men की शुरुआती कीमत ₹ 64,543 (एक्स-शोरूम) है और टॉप वेरिएंट की कीमत ₹ 87,573 (एक्स-शोरूम) तक जाती है. फिलहाल कंपनी ने इसे तीन वेरिएंट्स में लॉन्च किया है.

ALSO READ: हसीनाओं को खूब पसंद आ रही हैं Honda की नई Activa 7G, जानें डिटेल्स

Leave a Comment