8 हजार रुपये में आपके लिए Honda Shine 125 का शानदार ऑफर मौजूद, देखिये यहाँ

Best deals on Honda Shine 125 : आज हम आपको Honda Shine के बारे में बता रहे हैं, जो अपनी segment में सबसे ज्यादा बिकने वाली बाइक्स में से एक है. ये आपको दमदार परफॉर्मेंस के साथ-साथ अच्छा माइलेज और कई Latest फीचर्स भी देती है. तो चलिए, Honda Shine के बारे में और जानते हैं.

Honda Shine 125 Engine Details

मान लीजिए आप ऐसी बाइक ढूंढ रहे हैं जो दिखने में तो स्पोर्टी हो लेकिन चले इतनी कि रोज़ के कामों के लिए एकदम सही रहे, तो Honda Shine आपके लिए बेहतरीन ऑप्शन हो सकती है.

Honda Shine दिखने में तो स्पोर्टी है ही, साथ ही इसमें 123.94cc का सिंगल सिलेंडर इंजन लगा है जो 10.74Ps की पावर और 11Nm का टॉर्क देता है. यानी रफ्तार के साथ माइलेज का भी ख्याल रखती है.

आगे की तरफ डिस्क ब्रेक और पीछे की तरफ ड्रम ब्रेक का कॉम्बिनेशन आपको सुरक्षित राइड का भरोसा दिलाता है.ये बाइक 1 लीटर पेट्रोल में 55 किलोमीटर तक चल सकती है, जिससे आप ‌ईंधन की बचत भी कर सकते हैं.

Best deals on Honda Shine 125
Best deals on Honda Shine 125

Honda Shine Price Details

Honda Shine की कीमत ₹79,800 से ₹83,800 के बीच है (एक्स-शोरूम). यह एक बेहतरीन बाइक है, लेकिन अगर आपका बजट थोड़ा कम है, तो भी आपके पास विकल्प मौजूद हैं. आप पुरानी Two wheeler बेचने वाली वेबसाइटों पर सेकेंड हैंड Honda Shine ढूंढ सकते हैं. वहाँ आपको कई किफायती ऑफर्स मिल सकते हैं.

Best deals on Honda Shine 125

Honda Shine बाइक का 2012 मॉडल आप ओएलएक्स वेबसाइट पर देख सकते हैं. 32,500 किलोमीटर चलने के बाद बाइक अच्छी स्थिति में है. इस बाइक की मांगी गई कीमत 18,500 रुपये है.

2014 मॉडल की होंडा शाइन बाइक भी आप OLX वेबसाइट से खरीद सकते हैं. यह बाइक काले रंग की है और 40,000 किलोमीटर तक चल चुकी है. यहां इसकी कीमत 25,000 रुपये तय की गई है. कम बजट में यह आपके लिए बढ़िया डील हो सकती है.

ALSO READ: एकदम धांसू डील! मात्र 25,000 में घर लाएं Ather का ये लेटेस्ट Electric स्कूटर

Leave a Comment